कार्डिफ। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ यहां बुधवार रात खेला गया पहला टी20 मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मेजबान इंग्लैंड के सामने सिर्फ 130 रन का लक्ष्य था, जो उसने दो विकेट के नुकसान पर 17 गेंदों पहले ही हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अंग्रेजों की जीत के हीरो रहे। मैन ऑफ द मैच बटलर ने 55 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 68 रन ठोके। बटलर-रॉय ने रखी जीत की नींव
बटलर और जेसन रॉय ने पहले विकेट
के लिए 9.1 ओवर में 80 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। रॉय ने 22 गेंदों पर
चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 36 रन ठोके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के
लिए उतरे डेविड मलान सात रन ही बना सके। एक और तूफानी बल्लेबाज जॉनी
बेयरस्टॉ 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में एक छक्का और
एक चौका शुमार रहा। श्रीलंका की ओर से दो गेंदबाजों को ही सफलता मिली।
दुष्मांथा चमीरा और इसुरू उदाना ने 1-1 विकेट लिया। नुवान प्रदीप, अकिला
धनंजय व वानिंदु हसरंगा खाली हाथ रहे। दासुन शनाका ने जमाया अर्धशतक
इससे
पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में सात
विकेट पर 129 रन का साधारण स्कोर ही बना सकी। दासुन शनाका ने अर्धशतक
जमाया। उन्होंने 44 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 50 रन ठोके।
कप्तान व विकेटकीपर कुशल परेरा 26 गेंदों में एक चौके व एक छक्के की मदद
से 30 रन बनाने में सफल रहे। दासुन गुणातिलका ने 19 रन का योगदान दिया।
अन्य कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पाया। सैम कुरन और आदिल
राशिद ने 2-2 और मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन व लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट
लिया।