तीसरा टेस्ट : टीम इंडिया की पारी और 76 रन से शर्मनाक हार, सीरीज में बराबरी पर आया इंग्लैंड

भारत को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर पांच मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ही एक पारी और 76 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ गई। भारतीय टीम आज शनिवार को लंच से पहले ही दूसरी पारी में 99.3 ओवर में 278 रन पर सिमट गई। भारत के पहली पारी के 78 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज में लगातार तीसरा शतक जमाया था। इसके साथ ही सीरीज का स्कोर 1-1 हो गया है। टेस्ट में सात विकेट निकालने वाले इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब चौथा टेस्ट 2 सितंबर से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 151 रन से बाजी मारी थी।

पुजारा नर्वस नाइंटीज के शिकार, कोहली की फिफ्टी

आज सुबह भारत ने अपनी पारी 215/2 रन से आगे बढ़ाई। भारतीय टीम ने 19.3 ओवर ही खेले और अपने शेष 8 विकेट खो दिए। भारत को पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे दोनों ही प्रतिरोध नहीं कर पाए। पुजारा अपने स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए और 91 रन पर पैवेलियन लौट गए। पुजारा नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। उसके बाद कोहली भी उनके पीछे-पीछे चल दिए। कोहली अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और 55 रन बनाकर आउट हुए।


ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय बल्लेबाजी

इसके बाद आयाराम-गयाराम की स्थिति हो गई। बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 10, विकेटकीपर ऋषभ पंत 1, मोहम्मद शमी 6, ईशांत शर्मा 2, जसप्रीत बुमराह 1 और मोहम्मद सिराज 0 पर आउट हुए। हालांकि रवींद्र जडेजा ने 25 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रोबिन्सन ने 26 ओवर में 65 रन देकर पांच विकेट झटके। साथी तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने 18.3 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और स्पिनर मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।