अपने विदाई मैच में इन रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे डेविड वॉर्नर, रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सिडनी में आखिरी मुकाबले के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जाते-जाते भी वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के रिकॉर्ड तोड़ गए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। सिडनी टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से सीरीज जीत ली है।

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके साथ वॉर्नर के टेस्ट करियर का अंत कुल 8786 रनों के साथ हुआ है। वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एबी डी विलियर्स (8765) और वीवीएस लक्ष्मण (8781) को पछाड़ते हुए 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर ने ये रन कुल 112 टेस्ट की 205 पारियों में 44.59 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बने

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की बात करें तो इस मामले में सबसे ऊपर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने कुल 13378 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर 11174 रन, तीसरे पर स्टीव वॉ 10927 रन और 9514 रन के साथ चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। इस सूची में वॉर्नर 5वें पायदान पर हैं। उन्होंने हाल ही में माइकल क्लार्क 8643 रन को पछाड़ा था।

अब सिर्फ टी20 खेलेंगे वॉर्नर


बता दें कि डेविड वॉर्नर ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा। वह पहले ही वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वॉर्नर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह वनडे में फिर से वापसी कर सकते हैं।