ऑलराउंडर शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से की शादी, सोशल मीडिया पर यूजर्स को एतराज, हुए ट्रोल

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शुक्रवार को मुंबई में एक बेहद निजी समारोह में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी कर ली। शिवम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। शिवम ने ट्विटर पर शादी की फोटो शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था… और अब हमारी हमेशा की जिंदगी शुरू होती है, जस्ट मैरिड 16-07-2021. तस्वीरों में शिवम पत्नी अंजुम को अंगूठी पहना रहे हैं। विवाह संपन्न होने के बाद शिवम-अंजुम दुआओं में हाथ उठाए हुए हैं। वरमाला के साथ कपल बेहद क्यूट नजर आ रहा है।

भारत के लिए खेल चुके 14 मैच, आईपीएल में इस टीम का हिस्सा

शिवम भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में 14 मैच खेल चुके हैं। इनमें 13 टी20 और एक वनडे शामिल है। शिवम ने अपना पहला टी20 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उनका पिछला मुकाबला फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 था। मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले शिवम आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य हैं। वे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। शिवम अब यूएई में आईपीएल खेलते नजर आएंगे।

लोगों ने की नुसरत जहां-निखिल जैन की जोड़ी से तुलना

शिवम-अंजुम की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि शादी हिंदू-मुस्लिम रीति रिवाज से हुई होगी। मुस्लिम युवती से शादी करने पर सोशल मीडिया पर लोग शिवम के खिलाफ अनाप-शनाप लिख रहे हैं। कुछ को इस बात पर आपत्ति है कि अंजुम ने मांग में सिंदूर क्यों नहीं भरा। एक यूजर ने तो इन दोनों की जोड़ी की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां और बिजनेसमैन निखिल जैन से तुलना की, जो अब अलग हो चुके हैं। कुछ यूजर्स शिवम के धर्म परिवर्तन करने को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। एक ने ताना कसते हुए लिखा, ‘बधाई शिवम खान।’ एक ने पूछा ‘शादी या निकाह? एक ने लिखा ‘भाई, अगर आपने शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया तो यह प्यार नहीं है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो शिवम की तारीफ कर रहे हैं।