भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। कार ऋषभ पंत खुद चला रहे थे। वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले थे। अचानक पंत को झपकी आई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से उत्तराखंड के रुड़की जा रहे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार आज सुबह 5:15 बजे नारसन बॉर्डर पर रेलिंग से टकरा गई। हादसे के बाद कार ने आग लग गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंत की कार सड़क के डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क पर करीब 200 मीटर घिसट गई। इस दौरान कार कई बार पलटी।ऋषभ पंत ने कार का दरवाजा खोलकर खुद बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह घायल होने के कारण ऐसा नहीं कर पाए। गनीमत रही कि राहगीरों ने विंड स्क्रीन तोड़करपंत को गाड़ी से बाहर निकाल लिया।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार नेबताया कि क्रिकेटर के शरीर में ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में पंत का इलाज चल रहा है।