झपकी आने की वजह से नहीं इस कारण से हुआ एक्सीडेंट! ऋषभ पंत ने बताया

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले पंत ने बताया था कि नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। लेकिन अब जब दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम पंत से मिलने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंची तो ऋषभ पंत ने DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा से मिलकर नया खुलासा किया है। श्याम शर्मा ने एजेंसी को यह जानकारी दी है।

श्याम शर्मा जब हाल-चाल जानने के लिए ऋषभ पंत से मिले, तो उन्होंने हादसा कैसे हुआ? इसके बारे में भी बात की। इस पर पंत ने खुलासा करते हुए कहा कि गड्ढासामने आ गया था। उसको बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

दरअसल, श्याम शर्मा से पूछा गया कि पंत ने हादसे का क्या कारण बताया? इस पर डीडीसीए के डायरेक्टर ने एजेंसी को बताया, 'रात का टाइम था... वो कुछ गड्ढा सा आ गया था, उसको बचाने के चक्कर में हुआ।'

दिल्ली नहीं किया जाएगा शिफ्ट

श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है। उन्हें फिलहाल दिल्ली भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा। लिगमेंट ट्रीटमेंट के लिए यदि ऋषभ पंत को लंदन ले जाना पड़ा, तो इसका फैसला बीसीसीआई ही करेगा। ऋषभ पंत को कहीं भी शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगा। ऋषभ पंत को थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहा है। बीसीसीआई सभी डॉक्टर्स के टच में है।

वहीं, DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, 'ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा। DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंच चुके हैं और BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है।'

बता दे, हादसे के समय पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे। हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी।