इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 13 नवंबर (2022) को इतिहास रच दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया। टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड की खिताबी जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) , जिन्होंने मुश्किल समय में टीम की नैया पार लगाई। टी20 क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी मिलते ही इंग्लैंड की टीम ने शानदार तरीके से जश्न मनाया। मगर इसी बीच इंग्लैंड टीम का एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी लोग हर तरफ तारीफ कर रहे हैं। एक ऐसा वाकया कैमरे में कैद हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल, ट्रॉफी के साथ कप्तान जोस बटलर और बाकी खिलाड़ियों ने जीत के बाद तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान पोडियम पर इंग्लैंड टीम के साथ स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) और आदिल राशिद (Adil Rashid) भी शामिल थे। मगर फोटो खिंचवाने के बाद जैसे ही शैम्पेन उड़ाने और जश्न में डूबने का वक्त आया, तो इंग्लैंड टीम थोड़ी देर के लिए रुक गई। मोईन अली और आदिल राशिद स्टेज से साइड होने लगे, इस पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने भी मुस्कुराकर साइड होने के लिए कहा। जब यह दोनों खिलाड़ी स्टेज से उतर गए, उसके बाद इंग्लैंड टीम ने जमकर शैम्पेन उड़ाई और जीत का जश्न मनाया। यह पूरा वाकया ही कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आदिल रशीद (Adil Rashid) ने अपने चार ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 2 बेशकिमती विकेट चटकाए।बता दें कि क्रिकेट में ऐसा वाकया पहली बार नहीं हुआ है, जब सभी धर्मों के सम्मान का ध्यान रखते हुए खिलाड़ियों ने मानवीय भावना दिखाई हो। इंग्लैंड टीम में इससे पहले भी कई बार ऐसे वाकये देखे गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ऐसा ही एक वाकया पिछले साल देखने को मिला था। तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को हराया था। सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को भी साइड किया था। ताकि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। सभी के धर्मों का सम्मान हो सके। इसके बाद ही शैम्पेन उड़ाकर जश्न मनाया गया था। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज पर कब्जा किया था।