भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के बचे हुए दो टी20 इंटरनेशनल मैचों पर क्रुणाल पांड्या की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संकट के बादल मंडराने लगे थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों मैचों का आयोजन अब लगभग तय हो गया है। सीरीज का दूसरा टी20 मैच पहले 27 जुलाई को खेला जाना था लेकिन क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमि आने के बाद मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। क्रुणाल के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए 8 अन्य खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया गया था, लेकिन इन आठों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक क्रुणाल पांड्या को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है और दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के आयोजन को भी ग्रीन सिग्नल मिल गया है। हालांकि इस मुकाबले में 9 भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।
न्यूज़18 की खबर के अनुसार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), इशान किशन (Ishan Kishan), सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और कृष्णप्पा गौतम श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आज और कल का मैच खेला जा सकेगा। इसके अलावा इस अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि की कि क्रुणाल को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी कोलंबो के ताज समुद्र होटल में ही रुके हुए हैं। अच्छी खबर यह है कि क्रुणाल के सबसे करीबी संपर्क वाले सभी 8 लोगों की पहली कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सूत्र के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों का बुधवार को फिर से टेस्ट होगा।