Copa America Cup : कोलंबिया को हरा अर्जेंटीना फाइनल में, Euro Cup में इटली खिताब के करीब

कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दो दिग्गज टीमों अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच टक्कर होगी। फाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन ब्राजील में ही हो रहा है। अर्जेंटीना ने बुधवार सुबह खेले गए सेमीफाइनल में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी। मैच के हीरो अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज रहे, जिन्होंने तीन पेनल्टी किक बचाई।

मार्टिनेज ने सांचेज, येरी माइना और एडविन कारडोना के शॉट रोके। अर्जेंटीना की ओर से लियोनेल मेसी, लिएंड्रो पारेडेज और लॉटेरो मार्टिनेज ने गोल किए। ब्राजीलिया के माने गारिंचा स्टेडियम में नियमित समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था। अर्जेंटीना के लिए लॉटेरो मार्टिनेज ने 7वें मिनट में ही गोल कर दिया। कोलंबिया को दूसरे हाफ में बराबरी का गोल मिला। लुई डियाज ने 61वें मिनट में गेंद नेट में डाल दी।


अर्जेंटीना ने अंतिम बार 1993 में जीता था खिताब

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने मैच के बाद कहा कि एमिलियानो शानदार हैं। हमें उन पर भरोसा था। हमारा लक्ष्य सभी मैच खेलना था और अब हम फाइनल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। अर्जेंटीना वर्ष 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। तब भी अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में निर्धारित समय में मुकाबला गोलरहित बराबर रहने के बाद कोलंबिया को ही पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से मात दी थी। इससे पहले ब्राजील ने मंगलवार को पेरू को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पेरू और कोलंबिया के बीच तीसरे स्थान के लिए शुक्रवार को टक्कर होगी।


इटली ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया

इटली ने बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर यूरो कप के फाइनल का चौथी बार टिकट कटाया। फाइनल में उसकी टक्कर इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी। वेम्बले स्टेडियम में मंगलवार को सेमीफाइनल में इटली के लिए जोरगिन्हो ने बेहद दबाव के बीच पेनल्टी पर विजयी गोल दागा। निर्धारित समय और फिर अतिरिक्त समय के खेल के बाद भी दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी जिसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इटली को फेडेरिको चीसा ने 60वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन अल्वारो मोराटा ने 80वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। इटली पिछले 33 मैचों से अजेय है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।