Copa America Cup : अर्जेंटीना बना चैंपियन, 16 साल के करियर में मेसी ने देश के लिए चूमी पहली ट्रॉफी!

स्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी की अर्जेंटीनी टीम ने भारतीय समयानुसार रविवार सुबह खेले गए कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गत चैंपियन ब्राजील को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मेसी ने 16 साल के करियर में 151 मैच बाद देश के लिए पहली बार सीनियर इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती है। रियो डि जिनेरियो (ब्राजील) के मरकाना स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में एंजेल डि मारिया ने दागा। रोड्रिगो डि पॉल ने मारिया की तरफ लंबा पास दिया।

33 साल के इस अनुभवी स्ट्राइकर ने लेफ्ट बैक रेना लोडी की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाया और गेंद को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद गोलकीपर एंडरसन को छकाते हुए अर्जेंटीना का खाता खोल दिया। स्टार फॉरवर्ड नेमार ने खूबसूरत ड्रिबल और पास का नजारा पेश करके ब्राजील को बराबरी दिलाने की कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज दीवार बनके खड़े रहे।


दो बार विश्व कप जीत चुका है अर्जेंटीना

साल 1993 के बाद यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना ने कोपा कप जीता है। अर्जेंटीना की यह कोपा कप में सर्वाधिक 15वीं खिताबी जीत है। इस मामले में उसने उरुग्वे की बराबरी कर ली। अर्जेंटीना ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय खिताब 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में जीता था। ओवरऑल अर्जेंटीना का यह 22वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है। अर्जेंटीना ने 2 बार विश्व कप भी जीता है। माराकोना स्टेडियम पर अर्जेंटीना की ये लगातार 20वीं जीत रही।


मेसी हुए भावुक, छलक पड़ीं आंखें

मैच खत्म होने के बाद मेसी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उनकी आंखों में आंसू थे। वे घुटनों के बल बैठ गए और हाथों से चेहरे को ढक लिया। इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में उछाल दिया। अवार्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान मेसी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर हवा में उठा दिया। मेसी ने टूर्नामेंट के दौरान चार गोल किए और पांच गोल करने में मदद की। दूसरी ओर, कोच टिटे की ब्राजीली टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले पांच मुकाबले जीते थे और सभी में गोल दागे थे।