श्रीलंका दौरे से पहले धवन और भुवनेश्वर के बीच हुई टक्कर! बीसीसीआई ने शेयर की फोटो

विराट कोहली की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज की चुनौती के लिए तैयार है। दूसरी ओर, एक और भारतीय टीम क्रिकेट के दो अन्य फॉर्मेट वनडे और टी20 की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी। टीम 28 जून को रवाना होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन कप्तान तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे।


जानें-धवन और भुवनेश्वर के पास है कितना अनुभव

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें धवन और भुवी के बीच एक जोरदार मुकाबला हुआ। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी इस तस्वीर में प्ले स्टेशन पर गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, ''कौन जीत रहा है यह मैच, शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार।'' 35 वर्षीय धवन के पास 34 टेस्ट, 142 वनडे और 65 टी20 मैच का अनुभव है। भुवनेश्वर ने अब तक 21 टेस्ट, 117 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं।


13 जुलाई से अभियान शुरू करेगी भारतीय टीम

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 13 जुलाई से अभियान की शुरुआत करेगी। सीरीज के सभी मैच कोलम्बो के आर. प्रेमदासा स्टेडियमम में खेले जाएंगे। अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने से टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। नए चेहरों में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। राहुल द्रविड़ हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।