आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने करीब 13 साल तक कंगारुओं का नेतृत्व करने के बाद गुरुवार 9 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया को 5 विश्व कप जिताने वाली मेग लैनिंग ने तीनों प्रारूपों में 241 मैच में 8352 रन बनाए।
मेग लैनिंग के अचानक संन्यास से क्रिकेट प्रेमी हैरान हैं। 31 साल की मेग लैनिंग ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है।’ मेग लैनिंग ने कहा कि मैं 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रही।
लैनिंग ने कहा, ‘…लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है। टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं; मैं जो हासिल कर पाई हूं उस पर मुझे गर्व है और इस दौरान टीम के साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी।’
लैनिंग ने कहा, ‘मैं अपने परिवार, साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।’
लैनिंग ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2014 में 21 साल की उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। उनका जीत प्रतिशत 80 था। उन्होंने 2022 में 50 ओवरों का विश्व कप और 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीते।
सिंगापुर में जन्मीं क्रिकेटर लैनिंग 2011 में महज 18 साल की उम्र में पर्थ के WACA मैदान में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की ऑस्ट्रेलियन बनी थीं।
ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में तोड़ा था मेग लैनिंग का रिकॉर्डअगले वर्ष उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद पर किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंद में शतक लगाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मेग लैनिंग के नाम 7 विश्व खिताब2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत से मिली करारी हार लैनिंग के शानदार कप्तानी कार्यकाल की उपलब्धियों में से एक थी। मेग लैनिंग के नाम सात विश्व खिताब हैं। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी अगुआई में ही पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जहां उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। मेग लैनिंग का जन्म सिंगापुर में 25 मार्च 1992 को हुआ था। वह अब तक अविवाहित हैं।