चेन्नई। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रवीचंद्रन अश्विन की तिकड़ी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सिर्फ 199 रन ही बना सकी। भारतीय स्पिनर्स कंगारू बल्लेबाजों के लिए पहेली साबित हुए। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे। सर जडेजा ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 28 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।
भारत की घातक गेंदबाजी का आलम यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ज्यादा कुछ करने नहीं दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा 1-1 विकेट हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने झटका।
वॉर्नर और स्मिथ ने दिलाई ठोस शुरुआत, मिडिल ऑर्डर पूरी तरह रहा फ्लॉप
टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं
रही। तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस मिचेल मार्श खाता खोले बिना ही आउट हो
गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके
बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों दूसरे विकेट
के लिए 69 रनों की साझेदारी की। हालांकि, गेंद पुरानी होने के बाद इन दोनों
के लिए भी रन बनाना मुश्किल हो गया।