वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोरोना ने लगाई सेंध, टॉस के बाद स्थगित करना पड़ा दूसरा वनडे

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। गुरुवार को बारबडोस में तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे होना था, लेकिन इंडीज के कोचिंग स्टाफ के एक मेंबर के कोरोना संक्रमित होने की वजह से मैच नहीं हो सका। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार इस मैच के लिए टॉस हो चुका था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, दोनों टीमों की अंतिम एकादश की भी घोषणा हो गई, लेकिन मैच शुरू नहीं हुआ। पहले खिलाड़ियों को बताया कि तकनीकी दिक्कत है। बाद में खिलाड़ियों को तुरंत होटल में पहुंचने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि बायो-बबल में मौजूद किसी शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिससे मैच स्थगित कर दिया गया।


दोनों टीमों के हर खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर का होगा टेस्ट

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार इंडीज के एक नॉन-प्लेइंग स्टाफ में शामिल एक व्यक्ति के कोरोना है। इस वजह से केनिंग्स्टन ओवल में टॉस होने के बाद इस मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल में आइसोलेशन पर रहेंगे। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट होगा और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा। पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। पांच टी20 मैच की सीरीज पर इंडीज ने 4-1 से कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया को 3 अगस्त से बांग्लादेश में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलनी है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से बचे मैच कब खेले जाएंगे, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।


प्रभावित हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और इंडीज की ये सीरीज भी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक, दोनों टीमें होटल के अलग-अलग फ्लोर पर रूकीं हुईं थीं। लेकिन बीते शनिवार को दोनों टीमें एक ही चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए सेंट लूसिया से बारबडोस आई थीं। सीए के मुताबिक, ऐसे हालात में तीसरे वनडे के आयोजन पर भी संदेह है। दोनों टीमों के बीच 24 जुलाई को तीसरा वनडे खेला जाना है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे पर भी संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। ऑस्ट्रेलियाई को अगस्त के शुरुआती हफ्ते में पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इंडीज को भी पांच टी20 की सीरीज में पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।