एशिया कप 2025 का समापन भारत की शानदार जीत के साथ हुआ। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की। मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। यहीं पर माहौल तब गर्मा गया जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल से ज़्यादा अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। सवाल सुनते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिस अंदाज़ में जवाब दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सवाल कम, शिकवा ज्यादा
दरअसल, पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि भारतीय टीम ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक और फोटो सेशन क्यों नहीं किया? साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भारतीय कप्तान अपनी हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सियासी रंग घोल देते हैं। पत्रकार का लहजा साफ बता रहा था कि यह सवाल से ज्यादा मन का मलाल था। कप्तान का चुटीला जवाब
सवाल खत्म होते ही सूर्यकुमार यादव हल्के से मुस्कुराए और बोले—“गुस्सा हो रहे हो आप?” उनके इस जवाब पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने सहजता से कहा—“आपने एक ही सांस में इतनी बातें पूछ डालीं कि असल सवाल ही समझ नहीं आया।” उनका यह जवाब सीधे-सीधे पाकिस्तानी पत्रकार की झुंझलाहट पर नमक छिड़कने जैसा था।
नेतृत्व ने दिखाया असर
भले ही पूरे टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन औसत रहा और वे सिर्फ 60 रन ही बना सके, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने टीम को अजेय बनाए रखा। उनकी रणनीति और संयम ने भारत को एशिया कप 2025 का चैंपियन बनाया। यही वजह है कि आलोचना का सामना करने के बावजूद उनका नेतृत्व सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आया।