घरेलू क्रिकेटर्स के लिए खुशियों की वापसी! इस सत्र में होंगे सभी टूर्नामेंट, BCCI ने जारी किया कार्यक्रम

कोरोनाकाल के दौरान कुछ भारतीय क्रिकेटर्स खुशनसीब रहे कि उन्हें अंतराष्ट्रीय मुकाबले और आईपीएल खेलने का मौका मिला। हालांकि खेल की अधिकांश गतिविधियां ठप होने का असर देश के घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिला और कई प्रतिभावान और स्थानीय खिलाड़ी खेलने से महरूम रह गए। इसके अलावा मैदान पर नहीं जाने से उनकी प्रेक्टिस और फिटनेस पर भी फर्क पड़ा। अब उनकी निराशा दूर होने जा रही है। भारत के घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है। नए सीजन की शुरुआत महिला वनडे टूर्नामेंट से होगी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) का भी आयोजन किया जाएगा। पिछले साल महामारी के कारण स्थगित किए गए देश के सर्वोच्च प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। 38 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 नवंबर से होगी और ये 3 महीने तक चलेगा। घरेलू सीजन का अंत विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) से होगा। इसे 23 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।


खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी रखा जाएगा ध्यान

बीसीसीआई ने आज नए सीजन का ऐलान करते हुए कहा कि बोर्ड को पूरा यकीन है कि वह सभी टूर्नामेंटों को सफलतापूर्वक आयोजन कर सकेगा, जिसमें सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। बोर्ड ने पिछले साल कोरोना वायरस के कारण सीजन को घटा दिया था और इसमें मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट ही आयोजित किए गए थे।

बोर्ड के मुताबिक 2021-22 सत्र में सभी आयु वर्गों में कुल मिलाकर 2127 घरेलू मैच खेले जाएंगे, जिसमें सबसे लंबा सीजन रणजी ट्रॉफी का होगा। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि इन सभी टूर्नामेंट में बायो-बबल की व्यवस्था रहेगी या नहीं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते 4 मई को आईपीएल स्थगित कर दिया गया था। बचे 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने हैं।


जानें कब होगा कौनसा टूर्नामेंट

21 सितंबर : सीनियर महिला वनडे लीग

27 अक्टूबर: सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी

20 अक्टूबर-12 नवंबर : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

16 नवंबर-19 फरवरी : रणजी ट्रॉफी

23 फरवरी-26 मार्च : विजय हजारे ट्रॉफी

अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 के भी महिलाओं और पुरुषों की कैटेगरी के सभी बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा। इनमें सीके नायडू ट्रॉफी, वीनू माकड़ ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वनडे-टी20 लीग शामिल हैं।