भारत के लिए इन 5 ने किया एकसाथ डेब्यू, 41 साल बाद कमाल, देखें आज टॉस के बॉस धवन का अंदाज

भारत ने शुक्रवार को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। वनडे इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि टीम इंडिया ने एक ही मैच में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू (पदार्पण) कराया है। भारत तीन मैच की सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। ऐसे में यह प्रयोग किया गया। भारत ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा, लेग स्पिनर राहुल चाहर, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और विकेटकीपर संजू सैमसन को अपना पहला वनडे खेलने का मौका दिया। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपना कमाल दिखा चुके हैं। नितीश कोलकाता नाइट राइडर्स, चाहर मुंबई इंडियंस, गौतम किंग्स इलेवन पंजाब और चेतन व सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य हैं।

दिसंबर 1980 में गावसकर थे कप्तान और...

चाहर और सैमसन भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्हें वनडे कैप आज मिली। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के पहले मैच से वनडे डेब्यू किया था। इससे पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा 41 साल पहले हुआ था जब वनडे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया। भारत ने पहली बार वनडे में पांच खिलाड़ियों को एकसाथ पदार्पण का मौका दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न क्रिकेट मैदान में दिया था। जब सुनील गावसकर की कप्तानी में स्पिनर दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरूमलई श्रीनिवासन ने अपना पहला वनडे खेला था।


धवन ने कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न, वीडियो वायरल

मौजूदा वनडे सीरीज के पिछले दोनों मैच में भारत के कप्तान शिखर धवन टॉस हारे थे। ऐसे में जब बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन ने तीसरे वनडे में टॉस जीता तो अपने ही अंदाज में इसका जश्न मनाया। धवन के अंदाज को देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल कैच लेने के बाद धवन 'कबड्डी स्टाइल' में ही जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे मे जब उन्होंने टॉस जीता तो उसी अंदाज में इसका जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर धवन के स्टाइल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। भारत ने इस मैच में ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया है।