20 साल के आयुष शेट्टी ने हांगकांग ओपन में मचाया धमाल, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय बैडमिंटन में एक नया सितारा उभरकर सामने आया है। 20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने हांगकांग ओपन सुपर 500 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और जापान के पूर्व वर्ल्ड नंबर 2 कोडाई नाराओका को हराकर शानदार जीत हासिल की। 72 मिनट तक चले मुकाबले में आयुष ने 21-19, 12-21, 21-14 से जीत दर्ज की, जो इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।

कर्नाटक के इस युवा खिलाड़ी ने जून में यूएस ओपन सुपर 300 में भी जीत हासिल की थी। हांगकांग ओपन में उनकी बेहतरीन कोर्ट कवरेज, तेज़ शॉट और मानसिक मजबूती ने निर्णायक गेम में उन्हें विजेता बनाया। क्वार्टर फाइनल में आयुष अपने प्रशिक्षण साथी और हमवतन लक्ष्य सेन के खिलाफ उतरेंगे, जिससे दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

इसी टूर्नामेंट में भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने थाईलैंड की जोड़ी चालोएम्पोन सुकफुन और ननथाकर्ण तीरात्सकुल को तीन गेम में हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मलेशिया के जुनैदी आरिफ़ और रॉय किंग याप से होगा।

लक्ष्य सेन ने भी अपने हमवतन एचएस प्रणय को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। मार्च के बाद यह लक्ष्य का पहला BWF वर्ल्ड टूर क्वार्टर फाइनल है। इस तरह भारतीय बैडमिंटन टीम हांगकांग ओपन 2025 में अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर छा रही है, और फैंस को क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबलों का इंतजार है।