सांप की चमड़ी, मगरमच्छ की चमड़ी या छिपकली की
चमड़ी को निकालने के लिए, मगरमच्छ को
पकड़कर उसकी गर्दन पर वार करके घायल किया जाता है, ताकि उसकी रीढ़ की
तंत्रिका का बाकी शरीर से संपर्क खत्म हो जाए. फिर उसकी पेट की तरफ की
चमड़ी इस्तेमाल के लिए उधेड़ ली जाती है. और घायल मगरमच्छ को वापस पानी में
छोड़ दिया जाता है। इसके इस्तमाल से कई जूतों की डिजाइन त्यार करने में
उपयोग किया जाता है।सांप की चमड़ी उस वक्त इस्तेमाल के लिए ज्यादा अच्छी
होती है जब जिंदा सांप
की खाल उधेड़ ली जाए। इसके लिए सांप के सिर में कील चुभाकर उसे पेड़ से
लटकाया जाता है. फिर उसकी पूंछ को पैर से दबाकर चाकू से उसकी चमड़ी उधेड़ी
जाती है। यही हाल छिपकलियों का होता है।