पर्पल नेट साड़ी में सारा अली खान ने ढाया कहर, कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 June 2022 3:10:47

पर्पल नेट साड़ी में सारा अली खान ने ढाया कहर, कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा

बॉलीवुड की यंग एक्‍ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan) अपने फैशन ट्रेंडी लुक की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सलवार सूट हो या साड़ी, सारा अपने कपड़ों को स्टाइल‍िश और यूनीक लुक देना जानती हैं। अपने फैंस के लिए सारा भी अपनी लेटेस्‍ट फोटो शूट के पिक्‍चर्स शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्‍होंने सेमी-शीयर पर्पल साड़ी में अपना किलर लुक दिखा है। ज्योमेट्र‍िक सेक्व‍िन वर्क वाली इस पर्पल नेट साड़ी में सारा खूब फब रही हैं।

sara ali khan,sara ali khan saree,sara ali khan purple saree,manish malhotra,sara ali khan fashion,fashion tips

फोटो में सारा का मेकअप, हेयर स्टाइल और एक्सप्रेशन सब गजब लग रहा है। चेहरे पर न्यूड साइनिंग मेकअप, स्मोकी आईज, पिंक लिपस्टिक में वह प्यारी लग है। कानों में एक स्टोन ईयरिंग और बालों का डाउन बन बनाए उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। साड़ी और सारा के लुक की बात तो हो गई अब इस साड़ी की कीमत की बात करते है। आपको बता दे, सारा ने जो साड़ी पहनी है उसको फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। सारा ने अपने कैप्शन में इस बारे में बताया है। मनीष मल्होत्रा के ऑफ‍िश‍ियल साइट पर इस साड़ी की कीमत 1.25 लाख रुपये दी गई है। वैसे सारा ने लाख रुपये की इस साड़ी को और भी कीमती बना दिया है।

sara ali khan,sara ali khan saree,sara ali khan purple saree,manish malhotra,sara ali khan fashion,fashion tips

फैंस सारा के क्लासी साड़ी लुक पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप इस धरती पर सबसे खूबसूरत परी हैं। आप परी की तरह हॉट एंड क्यूट दोनों लग रही हैं।'

वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार के साथ उनकी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब उनकी आने वाली फिल्मों में विक्रांत मैसी के साथ फिल्म Gaslight और विक्की कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com