आज एकता का जन्मदिन है और 42 साल की उम्र में वो 40 से ज़्यादा टीवी धारावाहिक और फ़िल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। एकता
कपूर ने टेलिविज़न निर्माण की दिशा में इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि उसके
पार जाना फिलहाल तो किसी के बस की बात नहीं दिख रही है। एकता कपूर बालाजी
टेलीफ़िल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।