किंग खान बने हेरी और अनुष्का बने सेजल

'जब हैरी मेट सेजल' को गौरी खान और इम्तियाज अली मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म प्राग, एम्सटरडैम, बुडापेस्ट और पंजाब की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट की गई है. शाहरुख इस फिल्म में एक पंजाबी गाइड की भूमिका में हैं वहीं अनुष्का शर्मा फिल्म में एक गुजराती लड़की बनीं है। दोनों की ये साथ में तीसरी फिल्म है. Guess what happened #JabHarryMetSejal! ❤ @iamsrk @AnushkaSharma pic.twitter.com/VRt1ekaPGi— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) June 8, 2017
Share this article