टीवी सीरियल कुलवधू की एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपने मेकओवर की वजह से काफी सुर्खियों में हैI वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली और अक्सर अपने फोटो पोस्ट करने वाली दलजीत इस बार अपने घटाये गए वजन के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैंI अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं 86 किलो की थी, लेकिन अब मैं 53 किलो की हूं.' दलजीत ने यह मेकओवर किसी फिल्म या सीरियल के लिए नहीं बल्कि अपने खुद के लिए किया है.