बादशाओ का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमे ईशा शर्ट और पेंट पहने वेस्टर्न स्टाइल मे ईशा बिलकुल ही बोल्ड अंदाज़ मे नजर आ रही है I इनके इस लुक के जरिये पता चल रहा है की फिल्म मे इनका किरदार किस तरह का है I अजय देवगन की बादशाओ का नया पोस्टर शुक्रवार को रिलीज़ किया गया, जिस में इलियाना और विदुय्त जामवाल को नए अंदाज़ मे पेश किया है I इस फिल्म के एक के बाद एक पोस्टर रिलीज़ किये जा रहे है I अजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहा है I