उतारे नजर कपूर का एक टुकड़ा लेकर जिस व्यक्ति पर नजर हो उसके पैर से लेकर सिर तक
घड़ी के घूमने की दिशा में तीन बार उतारें और वहीं फर्श पर कपूर जला दें।
कपूर जलाते समय ध्यान रखें इसे पहले से किसी जलते हुए अंगारे या अन्य अग्नि
के साधन पर न रखें, बाकि इसे सीधे फर्श पर रखकर आग लगा दें। नजर उतारने के
लिए भीमसेनी कपूर का इस्तेमाल करना चाहिए।