राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए मनाएंगे युवा कांग्रेस के नेता, आवास पर होंगे इकट्ठा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें बदलाव के लिए अधिकृत किया था। राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए एक महीना हो रहा है लेकिन अब तक इस मुद्दे पर असमंजस बरकरार है। पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी को मनाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन राहुल अपने फैसले पर पुनर्विचार को तैयार नहीं है। इस वजह से जहां एक तरफ कांग्रेस हाई-कमांड के नजदीकी नेता नए कांग्रेस अध्यक्ष के चेहरे को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं वहीं राहुल गांधी से बने रहने की गुजारिश भी बसदस्तूर जारी है।

इसी कड़ी में आज देश भर से आए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर पर इकट्ठे होंगे और उनसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध करेंगे। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस भी शीला दीक्षित के नेतृत्व में इसी मांग को लेकर राहुल के सरकारी आवास पर प्रदर्शन कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक राहुल को मनाने के लिए जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जा सकती है।

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और कई अन्य नेता गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे गांधी के आवास के बाहर एकत्र होंगे और गांधी से आग्रह करेंगे कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व और मार्गदर्शन करते रहें।