दौसा : गाइडलाइन को गलत बताते हुए वीडियो में लोगों को उकसाने का प्रयास, युवक गिरफ्तार

कोरोना के इस दौर में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया हैं और गाइडलाइन तय की हैं। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन के माध्यम से पाबंदियां लगाई गई हैं। सरकार बार-बार अपील कर रही है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शादी-समारोह स्थगित कर दें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कई लोग इन गाइडलाइन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं और विरोध कर रहे हैं। लेकिन दौसा जिले की सिकंदरा में एक ऐसे शख्स का मामला सामने आया जो विडियो बना सरकार की गाइडलाइन के नियमों के खिलाफ लोगों को उकसाने का काम कर रहा था।

पुलिस कंट्रोल रूम से सिकंदरा थाना प्रभारी मिले वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने लेखराज गुर्जर निवासी गिरधरपुरा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दौसा जिले की सिकंदरा थाना पुलिस ने की है। युवक पर आरोप है कि एक वायरल वीडियो में उसने गाइडलाइन को गलत बताते हुए सरकार के खिलाफ लोगों को उकसाने का प्रयास किया है। युवक कह रहा है कि शादी समारोह होने चाहिएं तथा उनमें पहले की तरह लोग भी आने चाहिए। लोगों को शादियों में जाने से रोकने से क्या मरने वाले लोग बच जाएंगे। देश में काफी जनसंख्या है, थोडे बहुत कम हो जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा। युवक दुकानें बंद करने का भी विरोध जताते हुए उसे परेशानी होने की बात कह रहा है।