हरियाणा : हत्या कर ईंट और पत्थर बांध तालाब में फेंक दिया शव, पुलिस की पूछताछ जारी

हरियाणा के रोहतक के सांपला कस्बे से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जहां हत्या कर खिलौना विक्रेता के शव को बांध तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस को शव बुधवार रात गांव गांधरा के तालाब से बरामद किया। सांपला के जांच अधिकारी एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की मां ने चार युवकों के खिलाफ शक के आधार पर केस दर्ज कराया है। किसी अन्य का भी वारदात में हाथ हो सकता है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्या की वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, सांपला कस्बे की वार्ड नंबर 12 निवासी महिला बाला उर्फ बाली (52) ने दी शिकायत में बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। उसे दो बेटे हैं। बड़ा लड़का मुकेश शादीशुदा है, जबकि 25 वर्षीय छोटा देवेन्द्र उर्फ तोता अविवाहित था। बुधवार को देवेन्द्र खिलौने बेचने के लिए सांपला निवासी सुंदर के साथ मेले में गया था। शाम पांच बजे वह वापस आ गया। इसके बाद 6 बजे घर से फिर चला गया। उसे मनीष, विकास उर्फ नान्हा, विक्की और संदीप निवासी सांपला के साथ जाते देखा गया।

देर रात उसे पुलिस से सूचना मिली कि देवेंद्र का शव गांधरा गांव के जोहड़ में मिला है। उसने मौके पर जाकर देखा तो देवेंद्र की हत्या करके शव तालाब में फेंका गया था। शव पानी के ऊपर न आए, इसलिए शव के साथ ईंट व पत्थर बांध दिए गए थे। उसे बेटे की हत्या का शक मनीष, विकास, विक्की व संदीप पर है। या किसी अन्य ने उसके बेटे की रंजिश के चलते हत्या की है।