सीकर : देखने को मिला दिल दहलाने वाला नजारा, झाड़ियों में अखबार में लिपटी मिली नवजात बच्ची, खा रही थी चीटियां

सीकर के नीमकाथाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जो मानवता से विश्वास उठा देगा। यहां एक नवजात बच्ची अखबार में झाड़ियो में मिली जिसे चींटियां खा रही थी। दोपहर में बकरियां चराने युवक गया तो चीटियों के झुंड को देखकर अखबार खोला। एक बार चीख पड़ा। इसके बाद भागकर दूसरे साथियों को जानकारी दी। सूचना के बाद गांव वाले भी आ गए। भूदोली सरपंच समेत पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और कपिल अस्पताल लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद सरपंच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नीमकाथाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया। सरपंच ने ही नवजात के शव को दफनाकर अंतिम संस्कार किया।

मामला नीमकाथाना के भूदोली गांव का है। यहां पर भूदोली बांध पिछले कुछ सालों से सूखा पड़ा है। इस बार भी बांध में पानी नहीं है। यहां झाड़ियां उगी हुई है। चरवाहे जानवर को बांध के पैंदे में चराने के लिए लाते है। बकरियां चराने पहुंचे एक युवक को एक झाड़ी में अखबार का बंडल दिखा। इस पर चीटियां बहुत सारी थी। युवक ने बंडल को निकालकर खोला तो चीख पड़ा। कुछ घंटों पहले पैदा हुई नवजात का शव था। उसके शरीर पर चीटियों का ढेर था। युवक ने खुद को संभाला और साथियों को सूचना देकर बुला लाया।

डॉक्टर्स का मानना है कि बच्ची का जन्म मिलने से करीब 18 घंटे के दौरान हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता लगेगा कि उसकी मौत जन्म से पहले हुई थी या बाद में। फिलहाल पुलिस बांध की तरफ आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है।