चरम पर है देश में कोरोना वायरस का कहर, वैक्सीन के निर्यात पर लगाई गई रोक

देश में कोरोना का कहर जारी हैं जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। देश में बीते दिन 93 हजार से ऊपर कोरोना के मामले सामने आए जिसने सभी की चिंता को बढ़ा दिया हैं। आए दिन कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन का दौर और तेज किया जा रहा हैं। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है, जिसकी वजह से इसके निर्यात को कुछ समय के लिए रोक दिया है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका-ब्रिटेन समेत जितने भी धनी देश हैं, उन्होंने पहले से ही वैक्सीन की बड़ी मात्रा पर नियंत्रण किया हुआ है। मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे धनी देशों को पहले ही वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है। बता दें कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर धनी देशों का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि ये वैक्सीन केवल भारत के लिए भी नहीं है लेकिन इसे दुनिया के 92 गरीब देशों के लिए बनाया जाना है।