हरियाणा : सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलती मिली लेफ्टिनेंट साक्षी, पति पर दर्ज हुआ हत्या का मामला

हरियाणा के अंबाला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां लेफ्टिनेंट साक्षी ने रेसकोर्स अंबाला छावनी के सरकारी क्वार्टर नंबर 115/04 में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के भाई सौरभ ने पुलिस को तहरीर दी हैं कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने मेरी बहन की हत्या की है। बताया जा रहा है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी डिलीट कर दी गई है। कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पति सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

साक्षी दिल्ली की रहने वाली है और उसकी अंबाला भारतीय वायुसेना में तैनात स्क्वाड्रन लीडर नवनीत कुमार से शादी हुई थी। सौरभ ने बताया कि नवनीत मेरी बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पिछले साल दिसंबर माह में भी उसके साथ मारपीट की गई थी। सौरभ ने बताया कि घटना वाली रात भी साक्षी ने फोन कर आपबीती बताई थी लेकिन इसके बाद जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थी। सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने साक्षी के स्क्वाड्रन लीडर पति नवनीत कुमार, उसके ससुर चेतराम, सास लक्ष्मी और देवर मोहित शर्मा पर आईपीसी की धारा 304बी और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।