उदयपुर : वैक्सीन लगवाने के एवज में दलाल ने ली रिश्वत, टीका लगने के बाद सर्टिफिकेट नहीं मिला तो महिला ने जड़े थप्पड़

सिस्टम में रिश्वत के मामले कई बार सामने आते रहते हैं लेकिन अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर भी रिश्वत ली जाने लगी हैं। इसका एक मामला सामने आया उदयपुर में जहां समय से पहले वैक्सीन लगवाने के एवज में दलाल ने 200 रुपए की रिश्वत ली लेकिन टीका लगने के बाद महिला को सर्टिफिकेट नहीं मिला तो महिला ने सरेआम दलाल को थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हाथीपोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दलाल भगवत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, अस्पताल में मौजूद अन्य चिकित्सा कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

महाराणा भूपाल चिकित्सालय की सुपर स्पेशलिटी विंग में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें ऑनलाइन प्लॉट के अनुसार लाभार्थी अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। समय से पहले बिना ऑनलाइन वैक्सीनेशन स्लॉट बुक किए ही एक महिला सोमवार को वैक्सीन लगवाने पहुंची। इस दौरान महिला ने कथित दलाल भगवत सिंह को 200 रुपए भी दिए। इसके बाद भगवत सिंह ने महिला को समय से पहले ही वैक्सीन लगवा दी। इस दौरान वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ। महिला ने विरोध शुरू कर दिया और भगवत सिंह के साथ मारपीट करने लगी। अस्पताल में मौजूद लोगों ने मामला बढ़ता देख हाथीपोल पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।