अजीम प्रेमजी ने दान किए विप्रो के 34 फीसदी शेयर जिनकी कीमत 52,750 करोड़ रुपये

विप्रो के अध्यक्ष और आईटी दिग्गज अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने विप्रो (Wipro) लिमिटेड की 34 प्रतिशत हिस्सेदारी यानि 52,750 करोड़ रुपये (7.5 अरब डॉलर) बाजार मूल्य के शेयर दान कर दिए हैं। फाउंडेशन ने बयान जारी करके कहा है कि इस पहल से, प्रेमजी द्वारा परोपकार कार्य के लिए दान की गई कुल रकम 145,000 करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) हो गई है, जोकि विप्रो लिमिटेड के आर्थिक स्वामित्व का 67 प्रतिशत है। फाउंडेशन ने कहा ‘अजीम प्रेमजी ने अपनी निजी संपत्तियों का अधिक से अधिक त्याग कर और धर्माथ कार्य के लिए उसे दान देकर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है, जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यों को सहयोग मिलेगा।’

बता दें कि प्रेमजी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी ला लीजन डी ऑनर’ भी दिया गया है। आईटी उद्योग विकसित करने, फ्रांस में आर्थिक दखल देने और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं विश्वविद्यालय के जरिये एक समाजसेवी के रूप में समाज में उनके योगदान को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। प्रेमजी से पहले यह सम्मान पाने वाले भारतीय लोगों में बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान शामिल हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के अलग होने के बाद जिन्ना ने प्रेमजी के पिता हाशिम प्रेमजी को पाकिस्तान का वित्त मंत्री बनने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने भारत में रहना पसंद किया। वह अपने समय में जानेमाने व्यापारी थे।

बता दें, हालही जारी की गई फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 36 वें स्थान पर थे।