राजस्थान की ठण्ड में आई नरमी, शहरों में 30 डिग्री के करीब पहुंचा पारा

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश और चाल दक्षिणायन से उत्तरायण होने के बाद अब दिन में सर्दी के तेवर भी नरम होने शुरू हो गए। प्रदेश के करीब 8 शहरों में आज दिन का तापमान 25 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। राजधानी में आज दिनभर मौसम साफ रहा और धूप निकली, जिसके चलते लोगों को दिन में हल्की गर्मी का अहसास हुआ। यही हाल प्रदेश के दूसरे शहरों में भी रहा। हालांकि उत्तरी राजस्थान में आज सुबह सर्दी का असर कल के मुकाबले तेज रहा और झुंझुनूं, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कोहरा भी देखने को मिला।

जयपुर की बात करें तो बीते दिन में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में धूप तेज के कारण गर्म कपड़ों में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा। जयपुर के अलावा बाड़मेर, जोधपुर सहित अन्य शहरों में भी दिन में यही रही।अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा और फलौदी में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर जिले में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आगामी 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई हैं।