अभिनंदन के स्‍वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर सैकड़ों लोग मौजूद, 4 बजे होगी देश वापसी

बुधवार को पाकिस्‍तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की आज देश वापसी होगी। उन्‍हें वाघा बॉर्डर के रास्‍ते पाकिस्‍तान भारत को सौंपेगा। पाकिस्तान का मीडिया दावा कर रहा है कि अभिनंदन को करीब3 से 4 बजे वाघा बॉर्डर पर रिहा किया जा सकता है।

दोनों देशों के बीच कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पहुंच चुके हैं। अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें रिसीव करने वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर मौजूद हैं। इस बीच पाकिस्तान से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी ट्वीट कर जानकारी की दी है कि अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जाएगा। वहीं पाकिस्‍तान ने विंग कमांडर को विमान से वापस लाने की भारत की मांग ठुकरा दी है। अभिनंदन को इस्‍लामाबाद से लाहौर लाया गया है।

वाघा बॉर्डर पर आज नहीं होगी बीटिंग रिट्रीट

वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा पर पहुंच चुका है। अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से अमृतसर एयरबेस और उसके बाद विमान से दिल्‍ली लाया जाएगा। विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की सुरक्षा को देखते हुए आज शाम वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के आने का समय लगभग वही है जिस समय वाघा बार्डर (Wagah Border) पर बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) होती है। ऐसे में वहां भी काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे समय में भारतीय हीरो अभिनंदन को देखने वालों का हुजूम लगने की पूरी उम्‍मीद है। यही कारण है कि बीएसफ (BSF) ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि भारतीय और पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में उतर गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था। अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की को घोषणा की। इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था। भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है। अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है तथा उन्हें बिना शर्त और फौरन वापस भेजने की मांग की है। भारतीय वायुसेना ने नई दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल (शुक्रवार को) घर लौटेंगे और इसे सद्भावना संदेश के रूप में पेश किए जाने को खारिज कर दिया।

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सिर्फ 24 घंटे में एलान करना पड़ा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं। कूटनीतिक दबाव और भारतीय सैन्य ताकत के आगे लाचार पाकिस्तान अब भारत से बातचीत के लिए छटपटा रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बातचीत करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि संसद के संयुक्त सत्र में अपने भाषण के दौरान इमरान खान (Imran Khan) के कहा था कि मैंने नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।