नई दिल्ली। दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी के आदर्श नगर इलाके में एक होटल में पति ने पत्नी का हाथ काट दिया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंपत्ति शुक्रवार 25 अगस्त को कानपुर से आकर न्यू मयूर होटल में ठहरा था। पति ने खाना खाते वक्त पत्नी को नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया।
आरोपी पति की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ खाकर जब बेहोश हो गई तो बेहोशी की हालत में पति ने पत्नी का हाथ काटकर अलग कर दिया। हाथ कलाई के ऊपर से काटकर अलग किया है। इसी बीच महिला के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा। वहां का मंजर देखकर वे कांप गए। स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी पति की तलाश की जा रही है । बेहोशी की हालत में है महिला
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम पीड़िता की ओर से दी गई जानकारी की जांच कर रहे हैं। महिला अर्धबेहोशी की हालत में है और उसे बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल हमें मामले के बारे में अधिक जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा, हालांकि, हम आरोपी पति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो फरार है। इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।