बीकानेर : पत्नी के गहने बाजार में बेचकर रची 80 लाख के जेवरात चोरी होने की झूठी कहानी, CCTV से हुआ खुलासा

शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसने पुलिस की नींद तक उड़ा दी। यहां एक शख्स ने पत्नी के 80 लाख के जेवरात बेच डाले और फिर जेवरात चोरी होने की झूठी कहानी पुलिस को बताई। इतनी बड़ी चोरी होने के बाद तीन थानों की पुलिस और एएसपी तक मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ नहीं मिला। पुलिस ने स्वर्णकार भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि बीती रात कोई हेमंत के घर में किसी का आना-जाना नहीं हुआ। दिनभर पुलिस जांच करती रही। हेमंत ने मुकदमा दर्ज करवाने में भी रात की 10 बजा दी। वहीं FSL जांच में भी कुछ नहीं मिला। संदेह होने पर युवक से पूछताछ की तो पता चला वह झूठ बोल रहा है और उसी ने पत्नी के गहने बाजार में बेच दिए। पिता के डर से उसने झूठी कहानी बनाई। अब पुलिस उसी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

मामला कोतवाली थाने का है, जहां रहने वाले हेमन्त सोनी ने अस्सी लाख रुपए के आभूषण चोरी होने की झूठी सूचना देकर पुलिस की दिनभर परेड करवा दी। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि हेमंत सोनी कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी के गहने बेच दिए थे। पिता को गहने बेचने की बात पता नहीं चल जाए इसी डर से उसने नकबजनी की मनगढ़ंत कहानी रची। पिता बाईपास सर्जरी के लिए जयपुर हैं। 27 जुलाई की रात उसका भाई भी जयपुर चला गया। इसी का फायदा उठाकर उसने झूठी कहानी रच डाली। 28 जुलाई की सुबह कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर एएसआई भानीराम मय पुलिस टीम पहुंची। हेमंत ने मामला बड़ा बताया तो थानाधिकारी नवनीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड व एमओबी टीम बुलाई गई। कहीं कुछ हाथ नहीं लगा।