अलवर : 4 दिन बाद बाजार खुले तो टूटे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम, 2 घंटे में लगाया 14700 रुपए जुर्माना

अलवर जिले में अब भी कोरोना पॉजिटिव दर 11 प्रतिशत से ज्यादा है। इसी कारण अलवर के बाजारों को 2 जून से अनलॉक नहीं किया जा सका। हांलाकि 4 दिन बाद बाजार खुले तो भीड़ जुट गई। भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हवा होते दिखाई दिए। ऐसे में प्रशासन की सख्ती बुधवार को भी दिखाई दी जहां जिला प्रशासन की ओर से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर लगातार जुर्माना लगाने की कार्रवाई करते हुए बुधवार दोपहर से पहले ही 11 जगहों पर 14 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। 4 दिन बाद अलवर में किराना का कटला व भटियारों की गली सहित आसपास का बाजार खुला। जिसके कारण यहां भीड़ रही और सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती रही।

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को जिला प्रशासन, नगर परिषद व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऑफिस को सील किया। नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि काशीराम चौराहे के पास दीवान संत सेतिया फर्म के ऑफिस को आगामी 72 घंटे तक सील कर दिया गया है। यह ऑफिस खुला मिला। जिसके कारण कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता दिनेश चंद अतिक्रमण निरोधक शाखा के प्रभारी उदय सिंह चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।