नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह 2019 : जानिए- कितनी होती है पीएम की सैलरी, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा देश-विदेश के 8000 मेहमान शिरकत करेंगे। इन सबके बीच अक्सर हम लोगों ने जहन में एक सवाल जरुर उठता है कि आखिर प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है। तो आज हम आपको इसकी जानकारी देते है।

किसी भी सांसद को उसका वेतन और भत्‍ता मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एक्‍ट 1954 के तहत दिया जाता है। बता दें कि एक्‍ट के तहत इसके नियम समय-समय पर बदलते भी रहते हैं।

भारत के प्रधान मंत्री का मासिक वेतन रुपये 1.6 लाख रुपये होता है। साथ ही कई सरकारी भत्ते और अन्य सेवाएं भी दी जाती है। भारत के प्रधान मंत्री मासिक वेतन रुपये 1.6 लाख रुपये होती है। पीएम का बेसिक सैलेरी 50,000 रुपये होता है जबकि सुमप्टुअरी अलाउंस- 3000 रुपए मिलता है।

इसके अलावा डेली अलाउंस- 62000 (करीब दो हजार रुपए डेली) रुपए, कॉस्टीट्यून्सी अलाउंस -45000 रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री को एक स्पेशल जेट, एसपीजी सुरक्षा कवर, और पर्सनल स्टाप आदि की सुविधाएं मिलती हैं।