टकराव के बीच PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी होगी बंगाल CM की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचीं। मंगलवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, 'मैं दो साल बाद दिल्ली आई हूं। प्रधानमंत्री से मिलने गई थी। चुनाव के बाद भेंट करना ही पड़ता है। यह संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल बनता है। मैंने इसका पालन किया है।

ममता ने कहा कि मैंने कोविड के बारे में उनसे चर्चा की। हमें जो वैक्सीन और दवा मिली है उसे और बढ़ाया जाए। बंगाल को पापुलेशन के मुताबिक ये बहुत कम मिले हैं। इसी बारे में चर्चा हुई। इससे पहले ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovid) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मिलेंगी।

तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद ममता का यह उनका राष्ट्रीय राजधानी का पहला दौरा है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि 26-30 जुलाई के दौरे के दौरान ममता बनर्जी संसद भी जा सकती हैं, जहां मानसून सत्र चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा विरोधी दलों का गठबंधन बनाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करेंगी।

पेगासास विवाद के बीच हुई मुलाकात

मार्च-अप्रैल में हुए बंगाल चुनाव के बाद ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी का पहली बार आमना-सामना हुआ। एक और खास बात यह है कि ममता की मोदी से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब ममता पेगासस जासूसी विवाद और मीडिया हाउसेज पर रेड जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी पीएम मोदी से बकाये जीएसटी भुगतान, वैक्सीन की मांग और विभिन्न आपदाओं के लिए बंगाल को मिलने वाले मुआवजा की मांग की।

इससे पहले, कोलकाता में राज्य मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में हिस्सा लेने के बाद ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुई थीं। बनर्जी ने कोलकाता के एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात नहीं की थी। इससे पहले ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इस सप्ताह मुलाकात का समय दिया है। हालांकि, बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ प्रस्तावित बैठक का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया था।