पश्चिम बंगाल: नमाज के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

पश्चिम बंगाल में TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। किसी ना किसी मुद्दे पर दोनों दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ जाते हैं। अब एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ मंगलवार को हावड़ा में बल्ली खल के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने यह आयोजन सड़क रोककर नमाज अदा करने के खिलाफ किया है। भाजयुमो अध्यक्ष का कहना है पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के राज में किसी भी प्रमुख सड़क को रोकर शुक्रवार की नमाज अदा की जाती है, जिससे लोगों को बहुत दिक्कतें आती हैं।

सड़क पर नमाज पढ़ने से लोगों को होती है मुश्किलें

भारतीय जनता युवा मोर्चा हावड़ा के अध्यक्ष ओपी सिंह का कहना है, 'ममता बनर्जी के राज में हमने देखा है कि ग्रांट ट्रंक रोड और अन्य प्रमुख सड़कों को शुक्रवार को नमाज के लिए बंद कर दिया जाता है, इससे लोगों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है मरीजों की मृत्यु हो जाती है लोगों को ऑफिस पहुंचने में बहुत परेशानी होती है। जब तक यह सब जारी रहेगा तब तक हम भी हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों के पास की सड़कों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।'

गौरतलब है कि कि पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने खुले में नमाज का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्‍होंने कथित तौर पर 'जय श्री राम', 'राधे-राधे' और 'बंग्‍लादेशी वापस जाओ' के नारे भी लगाए थे। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह नमाज पढ़े जाने के दौरान बाधा भी डाली और लोगों को नमाज पढ़ने से रोका था।