धौलपुर : एक बार फिर उफान पर चंबल नदी, खतरे के निशान से ऊपर निकल गया जलस्तर

प्रदेशभर में बारिश जारी हैं, खासतौर से हाड़ौती क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार तेज बरसात हो रही हैं जिसका असर चंबल नदी पर दिखाई दे रहा हैं और इसका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल चुका हैं एवं नदी एक बार फिर उफान पर बह रही हैं। धौलपुर जिले में चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है और फिलहाल चम्बल नदी 131.50 मीटर पर बह रही है, यानि चंबल नदी फिलहाल खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही है। वहीं सोमवार सुबह कोटा बैराज से भी करीब 5000 क्यूसेक और कालीसिंध बांध से 8 हजार 300 क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया है, जिसके मंगलवार सुबह तक धौलपुर में पहुंचने की संभावना। जिससे चंबल नदी का जल स्तर बढ़ेगा।

सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन धौलपुर के अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने चंबल के किनारे निचले क्षेत्रों में बसे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। सिंचाई विभाग धौलपुर के एईएन रामहेत चक ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाड़ौती क्षेत्र सहित अन्य जगह लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण आज सुबह से ही धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जहां रविवार को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे था, वहीं सोमवार शाम 4 बजे चंबल नदी का जलस्तर 131.50 मीटर पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि चंबल नदी का जलस्तर फिलहाल 40 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, इसीलिए जलस्तर और बढ़ने की संभावना है।