टोंक : लगातार बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, 309.54 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर

बीसलपुर बांध प्रदेश के कई हिस्सों की प्यास बुझाने का काम करता हैं जिसमें पानी की कमी चिंता का कारण बनती हैं। लेकिन बीते 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने राहत दी हैं और बीसलपुर बांध के आस पास के क्षेत्र में बारिश के चलते बांध में पानी की आवक जारी है। रविवार शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 309.50 आर एल मीटर था जिसमें सोमवार शाम 6 बजे तक 4 सेमी पानी की आवक होने से बांध जलस्तर 309.54 आर एल मीटर तक पहुंचा है।

बीसलपुर बांध के कनिष्ठ अभियन्ता कमलेश मीणा ने बताया कि पिछले दो तीन दिन से बांध के आस पास के क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते बांध में पानी की आवक हो रही है। मीणा ने बताया कि बांध के जलग्रहण क्षेत्र से अभी बांध में पानी की आवक शुरू नहीं हुई है तथा अभी तक जो पानी की आवक देखी गई है वह बांध के आस पास हुई बारिश के चलते हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि बांध का कुल भराव 315.50 आर एल मीटर तथा 38.703 टीएमसी है। सोमवार शाम तक बांध में 9.547 टीएमसी पानी का भराव है जो बांध के कुल भराव का लगभग 24.67 प्रतिशत है। बांध स्थल पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान 47 एम एम बारिश दर्ज की गई है जो इस मानसून सत्र में अब तक 402 एम एम बारिश हो चुकी है।