दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में तिहाड़ जेल के पूर्व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्येंद्र जैन की सेल में बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र का दरबार बताया है। बीजेपी की ओर से दावा कि गया है कि जेल सुपरिटेंडेंटरात 8 बजे के बाद सत्येंद्र जैन से मिले थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सत्येंद्र जैन से इस्तीफे की मांग कर डाली है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा, 'मीडिया ने जारी किया तिहाड़ का एक और वीडियो! इस बार सत्येंद्र के दरबार में जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें अब निलम्बित कर दिया गया है! बच्ची से रेप करने वाले से मालिश और नवाबी खाने के बाद अब ये! यह आप की भ्रष्टाचार चिकित्सा है, लेकिन केजरीवाल जी इसका बचाव करते हैं! क्या वह अब सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करेंगे?'
बीजेपी द्वारा जारी किए गए नए वीडियो में सत्येंद्र जैन की सेल के अंदर कई लोगों को दिखाया गया है। उसके बादजब जेल अधीक्षक आते हैं तो वहां मौजूद लोग, सेल से बाहर निकल जाते हैं।ये सीसीटीवी फुटेज 10 सितंबर, 2022 का है। तब अजीत कुमार ही तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट थे। उन्हें इस महीने की शुरुआत में सस्पेंड किया जा चुका है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है, 'तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र जैन सर को रिपोर्ट करते हुए। यही है अरविंद केजरीवाल का गर्वनेंस मॉडल।'
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आया था, उसके बाद से वह लगातार राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं। हाल ही में जैन के कई वीडियो सामने आए हैं। जिनमें वह जेल की सेल में कच्ची सब्जियां और फल खाते नजर आए थे। जैन का ये वीडियो तब सामने आया जब उन्होंने अदालत की ओर इसलिए रुख किया था कि उन्हें धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, खाना नहीं दिया जा रहा है।सत्येंद्र जैन के वकील ने अदालत में दावा किया था कि उनकी सेहत खराब है और जेल में रहने के दौरान उनका वजन 28 किलो कम हो गया है, जबकि तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है।
सत्येंद्र जैन का जो सबसे पहला वीडियो सामने आया था, उसमें उन्हें मसाज कराते हुए देखा गया था। सत्येंद्र की सेल में एक कैदी उनकी मसाज कर रहा था और वह लेटकर कुछ दस्तावेज देख रहे थे। ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि मंत्री की मालिश करने वाला शख्स नाबालिग से रेप का आरोपी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ में सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाले रिंकू नाम के शख्स पर अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने का आरोप है। उसे 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वह तबसे तिहाड़ जेल में बंद है। उसका ट्रायल चल रहा है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया था कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। वित्तीय जांच एजेंसी ने जेल में दिल्ली के मंत्री के शानदार तरीके से रहने वाले सबूत भी सौंपे थे।