REET प्रकरण में लिप्त VDO को पद से किया गया निलंबित, आभी हैं SOG की गिरफ्त में

राजस्थान में REET परीक्षा धांधली मामले में SOG लगातार जांच लार रही हैं और लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में 13 फ़रवरी को SOG ने खानपुर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) नरेंद्र कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें अब अपने पद से भी निलंबित कर दिया गया हैं। जिला परिषद के CI संजय कुमार वासु के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया। विकास अधिकारी हरिकेश मीना ने बताया की गड़बड़ी मामले में VDO नरेंद्र कुमार SOG की गिरफ्त में है।

VDO को REET मामले में संदिग्ध भूमिका पर SOG ने हिरासत में लिया था। VDO खानपुर नरेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1992 के अपराध के तहत SOG राजस्थान जयपुर की ओर से 13 फरवरी को गिरफ्तारी की। यह 39वीं गिरफ्तारी थी। VDO नरेंद्र कुमार की भूमिका सामने आई थी, उसके बाद SOG ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मुख्यालय से लेटर प्राप्त हुआ। निर्देशों की पालना में ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।