बाड़मेर : 10 दिन से ठप पड़े वैक्सीनेशन को मिलेगी जिंदगी, कल से लगेंगे आज पहुंचने वाले 32670 टीके

कोरोना की रफ्तार थमती जा रही हैं जहां 403 नए सैंपल में जिले में 3 पॉजिटिव केस आए है। इधर 3 रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद अब एक्टिव रोगियों का आंकड़ा 19 रह गया है। लेकिन जिस तरह कोरोना की लहर सुस्त पड़ी हैं उसी तरह वैक्सीनेशन भी सुस्त हुआ हैं। 10 दिन से वैक्सीनेशन ठप पड़ा हैं। 18 से 44 साल तक के युवाओं को अधिकाधिक टीके लगाए जाने के लिए 200 से ज्यादा साइट ओपन की गई, लेकिन पिछले 10 दिनों से जिले में टीके नहीं मिले है, इसी वजह से सभी साइट ठप पड़ी है। 4 जुलाई को सर्वाधिक 45824 टीके लगे थे।

इसके बाद टीके नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए इंतजार कर रहा है। मंगलवार को बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग को 32670 कोविशिल्ड के टीके मिलेंगे। ऐसे में बुधवार को जिले में टीकाकरण अभियान फिर से शुरू हो सकेगा। कोविशिल्ड और को वैक्सीन के टीके पिछले 10 दिनों से नहीं मिल रहे है। सीएमएचओ डाॅ। बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार सिर्फ 32670 टीके मिलेंगे, जो एक ही दिन में पूरे हो जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचने के लिए आमजन से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए।