पहले दिन से कम हुआ राजस्थान ने टीकाकरण, किसी जिले में नहीं लगी 100 प्रतिशत वैक्सीन

राजस्थान में हेल्थ वर्कर कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे है। यही कारण है कि अभियान के दूसरे दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में 68.72 फीसदी लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। यह संख्या पहले दिन (16 जनवरी) से भी 5 फीसदी कम हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि पूरे राज्य में आज एक भी ऐसा जिला नहीं रहा जहां सभी लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे हो। जबकि पहले दिन जोधपुर, बूंदी और अजमेर जिले में 100 प्रतिशत लोग टीका लगवाने आए थे।

वैक्सीन सभी लोगों को क्यों नहीं लग रही इसके पीछे जिम्मेदार अधिकारियों का तर्क है कि कई हेल्थ वर्कर्स छुट्‌टी पर है और कई के पास मैसेज नहीं पहुंच रहा, जिसके कारण ऐसा हो रहा हैं। जयपुर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि सोमवार से मैनुअज वैक्सीनेशन बंद कर दिया है। केवल उन्ही लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनके पास मैसेज पहुंचा हैं। उन्होने बताया कि इससे पहले शनिवार को जब अभियान शुरू हुआ था तब उन लोगों को भी वैक्सीन लगाई थी जिनके पास मैसेज नहीं आया था।

11,288 लोगों को लगी वैक्सीन

राजस्थान की बात करें तो आज 16,426 में से 11 हजार 288 लोगों को ही वैक्सीन लगी हैं। जिलेवार रिपोर्ट की बात करें तो सीकर जिले में सबसे ज्यादा 97.93% लक्ष्य अजीव हुआ हैं। यहां 4 सेंटरों पर 386 जनों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 378 लोगों को डोज लगाई गई। वहीं सबसे कम जैसलमेर जिले में लक्ष्य का 35.13% लोगों को ही वैक्सीनेट किया गया। यहां 279 लोगों में से 98 लोगों को ही टीका लगाया गया।

जयपुर में 71% लोगों को लगा टीका

राजधानी जयपुर की बात करें तो आज सभी 21 सेंटरों पर कुल 71 फीसदी जनों को टीका लगा हैं। यहां SMS अस्पताल, J.K लोन हॉस्पीटल, गणगौरी अस्पताल, कावंटिया, फोर्टिस, मेट्रोमास और नारायणा अस्पताल में 100 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया।

ये रही जिलेवार स्थिति

अजमेर 69.58, अलवर 86.01, बांसवाड़ा 66.88, बारां 71, बाड़मेर 61.46, भरतपुर 52.25, भीलवाड़ा 68.62, बीकानेर 93.60, बूंदी 82.67, चित्तौड़गढ़ 63.47, चूरू 64.62, दौसा 68.20, धौलपुर 74.51, डूंगरपुर 93, गंगानगर 36.20, हनुमानगढ़ 42.01, जालौर 73.25, झालावाड़ 56.57, झुंझुनूं 57.85, जोधपुर 60.39, करौली 79, कोटा 60.36, नागौर 64.57, पाली 66.20, प्रतापगढ़ 61.67 , राजसमंद 93.33 , सवाई माधोपुर 67.70, सिरोही 62.67, टोंक 54.67 और उदयपुर 82.04 फीसदी लोग टीका लगवाने पहुंचे।