कोरोना वायरस : रोगियों को छुपाने, गुमराह करने, अफवाह फैलाने वालों पर अब होगी कार्रवाई

चीन से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस अब भारतियों को भी अपना शिकार बना रहा है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर इसको फैलने से रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ काफी सक्रिय है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तो उन लोगों के लिए जेल समेत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है जो कोरोनो वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए राज्य के प्रयास में सहयोग नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत अधिकारियों को कोरोनो वायरस प्रकोप के मद्देनजर सभी आवश्यक कार्रवाई करने की शक्ति दी गई है। हम किसी भी संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अगर वह टेस्ट कराने से इनकार करता है या अधिकारियों से दूर भागता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो ऐसे रोगियों को छुपाने, गुमराह करने या हेल्थ टीम को अपनी ड्यूटी करने से रोकता है। अगर जरूरत पड़ी तो कानून के हिसाब से ऐसे अपराधियों को जेल भी भेजा जाएगा।

किसी को घबराने की जरूरत नहीं

मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है और राज्य में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को सरकार द्वारा दी गई एहतियाती सलाह पर चलना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने एक जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें ग्रामीण इलाकों में लोगों को सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है कि क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए। हमने 800 डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी है और राज्य भर में जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 1,200 से अधिक बेड आरक्षित किए गए हैं। यूपी के सीएम 20 मार्च को एक और समीक्षा बैठक करेंगे जहां आगे की स्थिति पर फैसले लिए जाएंगे।

स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद

मुख्यमंत्री के आदेश पर, यूपी सरकार ने एहतियात के तौर पर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और आगरा समेत राज्य के 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, क्लब और स्विमिंग पूल बंद कर दिए हैं। स्कूल, कॉलेज और संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वहां 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार ने बड़ी सभाओं को भी रद्द कर दिया है।

भारत में तीसरी मौत

बता दे, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में हुई इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायस से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अभी 127 मरीज संक्रमित बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आए है। यह सभी नागरिक विदेशी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में संख्या बढ़कर 44 हो गई और देश भर में कोरोना के विदेशी मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है।