उत्तर प्रदेश के रायबरेली में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे ढाबे पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए तेज रफ्तार डंपर पलट गया। डंपर के पलटने से उसके नीचे दबने से 6 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के बांदा-बहराइच मार्ग का है। यहां खगिया खेड़ा गांव में चाय के ढाबे पर दर्जन भर से ज़्यादा ग्रामीण बुधवार तड़के चाय पी रहे थे। तभी बछरावां की तरफ से आ रहा एक डंपर कोहरे के चलते घुमावदार सड़क पर बने ढाबे को देख न सका और उसे रौंदता हुआ पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। डंपर के ड्राइवर ने बताया कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। कोहरा होने की वजह से वह मोड़ को देख नहीं सका और गाड़ी ढाबे पर चढ़ गई।