राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) का रिजल्ट मंगलवार दोपहर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा जयपुर में जारी किया गया। इस वर्ष 32,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, और अब वे ऑनलाइन अपनी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां छात्र अपने रोल नंबर से अपना परिणाम देख सकते हैं और उसकी एक कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम: 10वीं में 43% और 12वीं में 44% पासइस बार 12वीं की परीक्षा में 15,713 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 7,063 छात्र पास हो सके। वहीं, 10वीं की परीक्षा में 16,317 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से सिर्फ 7,105 छात्र पास हो पाए। इस प्रकार, 10वीं का पास प्रतिशत 43.54% और 12वीं का 44.95% रहा।
पहली बार ऑनलाइन असेसमेंट किया गयायह पहली बार था जब बोर्ड ने परीक्षा मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन असेसमेंट प्रक्रिया अपनाई। इसके कारण, परिणाम तैयार करने में सिर्फ 15 दिन लगे, जबकि सामान्यत: इसमें 50 दिन लगते थे। कॉपियां स्कैन कर अपलोड की गईं और पहचान को छिपाने के लिए मास्किंग की गई, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया में समय की बचत हुई। सॉफ्टवेयर से नंबर कैलकुलेट किए गए, जिससे रिटोटलिंग की समस्या समाप्त हो गई, पारदर्शिता बढ़ी और खर्च में भी कमी आई।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानितपिछली बार, बोर्ड ने स्ट्रीम-1 के कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को 5 लाख 44 हजार 950 रुपये का भुगतान किया था, लेकिन इस बार वह खर्च बचा है। इस बार राजस्थान के सभी जिलों के शिक्षकों को मौका मिला। 500 से अधिक कॉपी जांचने वाले 23 शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया में नवाचार के लिए शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि इससे न केवल विद्यार्थियों को पारदर्शिता मिलेगी, बल्कि शिक्षकों को भी सुविधा होगी और सरकार का धन भी बच सकेगा।